17 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने 3 वनडे मैचों में 1-0 की लीड ले ली। पूरे विश्व कप में बेरंग नजर आई, ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में अपने चैम्पियन वाले रूप में एक बार फिर नजर आई।
इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था। इस मैच मेन शानदार प्रदर्शन के लिए डेविड मलान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस सीरीज का अगला मैच 19 नवंबर को सिडनी के SCG में खेला जाएगा।
ये भी पढ़े - Michael Clarke: इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते वक्त ही खिलाड़ियों को शिकायत होती है IPL के समय नहीं
ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के बाद, आया मलान का तूफान
इस मैच में इंग्लैंड की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उसे एक के बाद शुरुआती झटके दिए। दोनों ओपनर जेसन राय, फिल साल्ट और उसके बाद बल्लेबाजी करने आए विंस सस्ते में आउट हो गए। फिर सैम बिलिंग्स ने एक छोर पर जमकर बल्लेबाजी कर रहे डेविड मलान का साथ देने का प्रयास किया, लेकिन वो भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। लेकिन मलान एक छोर पर अडिग रहे। उसके बाद कप्तान बटलर और डेविड विली ने उनका अच्छा साथ दिया। बटलर हालांकि बड़ा स्कोर तो नहीं खड़ा किया, लेकिन उन्होंने मलान के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की।
डेविड मलान शानदार और यादगार पारी खेलकर 259 स्कोर पर 8 विकेट के रूप में आउट हुए। लेकिन तब तक वो इंग्लैंड को एक अच्छे स्कोर पर पहुंचा चुके थे। मलान ने आउट होने से पूर्व 128 गेंदों 134 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी से डेविड मलान ने सभी को बता दिया कि उन्हें क्यों इस फॉर्मेट के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में गिना जाता है। इंग्लैंड के अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस और एडम जंपा ने 3-3 विकेट प्राप्त के, जबकि स्टार्क और स्टॉइनिस को 1-1 सफलता मिली।
ये भी पढ़े - T20 वर्ल्ड कप 2024 का रोडमैप अभी से शुरू, हार्दिक पांड्या बोले- युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
वॉर्नर, ट्रेविस हेड और स्मिथ की हाफ सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया की जीत
ऑस्ट्रेलिया को उसके सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी। ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनरों डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने ही अर्धशतक लगाते हुए पहले विकेट के लिए 147 रनों की विशाल साझेदारी की। जब हेड पहले विकेट के रूप में आउट हुए तब तक वो तेज तर्रार खेल दिखाकर 69 बना चुके थे। इसके बाद वॉर्नर का साथ देने आए पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, और उन्होंने भी अर्धशतक लगाया।
दोनों ने मिलकर स्कोर को 200 तक पहुंचाया। तभी वॉर्नर शानदार 86 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे लबुशाने भी जल्दी आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके, और बड़ा शॉर्ट लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। अंत में स्टीव स्मिथ और कैमरून ग्रीन ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुँच दिया। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने 2 और डॉसन और जॉर्डन ने 1-1 विकेट लिया।